खोजा जा रहा है अस्पतालों के संपर्क में आए लोगों को
गोरा गांव में वेरिकेटिंग करते तहसील के राजस्व कर्मी
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* ग्राम गोरा में डिलीवरी बाले घर की कराई गई है वेरिकेटिंग
* कमला हॉस्पिटल में हुई थी तहसील क्षेत्र की तीन महिलाओं की डिलीवरी
कोंच। उरई के एक चिकित्सक व उनकी पत्नी के बाद कमला हॉस्पिटल के ओटी इंचार्ज के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से ही प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो उठा है और ऐसे लोगों की खोज में जुटा हुआ है जो चिकित्सक व ओटी इंचार्ज के संपर्क में आए हैं। जिले से स्थानीय प्रशासन को भेजी गई सूचनाओं के आधार पर यहां बुधवार को कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोरा में पहुंचकर एसडीएम अशोक कुमार व प्रभारी निरीक्षक इमरान खान ने गांव उस महिला के घर के आसपास राजस्व कर्मियों की मदद से वेरीकेटिंग करा दी और उस महिला तथा घर के अन्य लोगों को चौदह दिन के लिए होम क्वारंटीन कर दिया है। दूसरा मामला ग्राम छानी का बताया गया है जहां फिलहाल मंडी चौकी इंचार्ज अशोक कुमार ने जाकर जरूरी दिशा निर्देश उस परिवार को दे दिए हैं, एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग को उनकी टेस्टिंग के लिए कह दिया है। बताया जा रहा है कि उक्त दोनों महिलाएं 21-22 अप्रैल को अपनी डिलिवरी कराने के लिये कमला हॉस्पिटल में गई हुईं थीं। इसके अलावा ग्राम ताहरपुरा में भी एक महिला को उसी अस्पताल में डिलीवरी हुई थी, महिला फिलहाल उरई में ही बताई जा रही है लेकिन उसके साथ गया एक युवक गांव में है जिसकी टेस्टिंग कराई जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें