कीटनाशक दवा मिश्रित पानी पीने से 25 बकरियां मरीं
खेत में मरी पड़ी बकरियां
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम कुदारी में बुधवार को अचानक 25 बकरियां खेत में मरी पाई गईं जिससे गांव में हडक़ंप मच गया। घटना दोपहर लगभग तीन बजे की है जब गांव के बाहर स्थित खेतों में चरने के लिए बकरियों का झुंड गया हुआ था। गर्मी की बजह से प्यास लगने पर ये बकरियां पानी पीने के लिए एक खेत में जा घुसीं जहां एक गड्ढे में भरा पानी उन्होंने पी लिया। थोड़ी ही देर में खेत में इधर उधर बैठी सभी 25 बकरियों की जान चली गई। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त गड्ढे में कीटनाशक दवा मिश्रित पानी भरा होगा और उस पानी का उपयोग मैंथा की फसल में लगे कीटाणु मारने के लिये शायद किया गया होगा। उक्त खेत मुन्ना का बताया जा रहा है। मरीं बकरियां बेनीबाई, छोटेलाल, शिवराम, रामरूप, आनंद, मिस्टर व गंगाराम की बताई गई हैं। सूचना मिलते ही थाना पुलिस के अलावा एवं पीआरबी यूपी 112 भी मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच में जुट गई है। एसडीएम अशोक कुमार ने संबंधित लेखपाल को मौके पर भेज कर जांच रिपोर्ट मंगाई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें