करंट खाकर पोल से गिरा लाइनमैन, हालत गंभीर
घायल अवस्था में पड़ा लाइनमैन मिथुन
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* शट डाउन के बाबजूद सप्लाई चालू होने से हुआ हादसा
कोंच। एट में 33 केवी सब स्टेशन से निकले पहाडग़ांव फीडर पर धगुवां कला निवासी मिथुन अहिरवार (25) पुत्र जगन अहिरवार ने सब स्टेशन पर तैनात एसएसओ से तकरीबन 11 बजे शटडाउन लेकर धगुवां कला गांव में पोल पर चढ कर काम कर रहा था और कुछ देर बाद लाइन को ठीक करने के बाद शटडाउन बापिस करके सप्लाई चालू करा दी। थोड़ी देर बाद फिर से लाइन खराब होने की शिकायत पर लाइनमैन मिथुन ने दोबारा एसएसओ से शटडाउन मांगा जिस पर उसने चेतावनी देते हुए लाइन जल्दी ठीक करने के लिए कह दिया। लाइनमैन खंभे पर चढक़र लाइन ठीक कर ही रहा था तभी अचानक एसएसओ ने बिना शट डाउन वापस किए हुए लाइन को चालू कर दिया जिससे मिथुन करंट खाकर बुरी तरह झुलस गया और पंद्रह फीट की ऊंचाई से नीचे गिरकर घायल हो गया। घटना से गांव में हडक़ंप मच गया। ग्रामीण और कर्मचारी एसएसओ के खिलाफ मुकदमा लिखाने पर अड़े हैं, जेई का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जो भी बात सामने आएगी उसी के बाद कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें