गेंहू खरीद केन्द्र पर किसानों से टोकन के आधार पर खरीदा गेंहू
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मऊरानीपुर। किसान सेवा सहकारी समिति में खोले गए सरकारी गेहूं खरीद केंद्र पर मंगलवार तक सोलह किसानों से टोकन के आधार पर गेहूं की खरीदा गया। लाकडाउन के चलते किसानों की सुविधा के लिए शासन द्वारा ग्राम भण्डरा में दो खरीद केंद्र खोले गए है।जिसमें किसान सेवा सहकारी समिति भंड़रा के प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि टोकन के आधार पर मंगलवार तक क्षेत्र के 16 किसानों से 758 कुंतल गेहूं की खरीद की गई है तथा सभी किसानों की फीडिंग होने के साथ तीन सौ कुंटल की डिलीवरी भी भेजी जा चुकी है। इस दौरान मानसिंह राठौर, पुलिस दीवान चंदभुवन यादव, किसान बद्री प्रसाद पटेल, जागेश्वर प्रजापति, रामचरन श्रीवास, सुरेन्द्र द्विवेदी, समिति अध्यक्ष करन सिंह पटेल अरविंद श्रीवास आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें