एक साल के बेटे की देखभाल के साथ साथ ड्यूटी भी जरूरी है
फोटो-बच्चे को गोद में लेकर ड्यूटी करती महिला सिपाही रश्मि राठौर
कोंच से पी ड़ी रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
पत्नी पुलिस तो पति सीआईएसएफ के जरिए मुस्तैद हैं ड्यूटी में
कोंच। पुलिस उपाधीक्षक कोंच पेशी में तैनात महिला सिपाही रश्मि राठौर इस कोरोना टाइम में पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रही है। सीओ दफ्तर आने बाले फरियादियों की मदद करते वक्त वह न केवल सोशल डिस्टेंसिंग का खुद पालन करती है बल्कि आने बालों को भी इसका महत्व समझाती रहती है ताकि कोरोना से प्रभावी ढंग से लड़ा जा सके और जीता भी जा सके। उसका एक साल का बेटा भी है जिसकी देखभाल भी उसी को करनी पड़ती है। एक साथ इन दोनों कामों को अंजाम देना कितना मुश्किल होता होगा, इस बाबत जब उससे पूछा गया तो उसका कहना था कि उसके लिए दोनों ही काम महत्वपूर्ण हैं और उसकी कोशिश रहती है कि दोनों ही काम बेहतर ढंग से निभते रहें। रश्मि का पति मनीष सीआईएसएफ में एएसआई के पद पर है और इस समय उसकी ड्यूटी दिल्ली के अंतरराष्टï्रीय इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सुरक्षा में लगी है। ड्यूटी से ऑफ होने के बाद पति पत्नी के बीच रोज ही वीडियो कॉलिंग के जरिए बातचीत होती है और एक दूसरे की कुशल क्षेम लेते रहते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें