छात्रों को ले जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त
बांदा से अविनाश दीक्षित की रिपोर्ट
बांदा। प्रयाग राज से कुशीनगर छात्रों को ले जा रही रोडवेज की बस हुई अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से परिवारीजनों की खुशी चिंता में बदल गयी। प्रयागराज से छात्र छात्रओं को कुशीनगर ले का रही रोडवेज बस ट्रक के पिछले हिस्से से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इसमें सवार चालक एक सिपाही सहित 27 छात्र घायल हो गये। जिन्हें आनन फानन प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिये भेजा गया। यहां पर चालक सहित तीन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। उधर छात्र छात्रओं के घर वापसी की खुशी चिंता में बदल गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें