भ्रामक खबर पर डी.एम. ने की स्थिति साफ
मनोज कुमार शिवहरे के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट
उरई। कोरोना के शिकंजे में फस चुके जनपद जालौन के मुख्यालय उरई के लिये आज एक अच्छी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि दिनाँक 27 अप्रैल 2020 को उरई से 26 व्यक्तियों के सेम्पल झाँसी भेजे गये थे इन सभी सेम्पलों की रिपोर्ट आज आ गई है। इसमें अच्छी बात यह कि ये सभी रिपोर्टें निगेटिव हैं। यह जानकारी जिला प्रशासन द्वारा अवगत कराई गई।
इसके अतिरिक्त आज जिलाधिकारी डॉ० मन्नान अख्तर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० सतीश कुमार द्वारा कोतवाली उरई से लाउडस्पीकर के माध्यम से नगर वासियों को संबोधित कर अपील की गई कि कोविड-१९ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत रेडजॉन एरिया में लॉकडाउन का पूर्णतः पालन करें तथा कोई भी व्यक्ति जो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया है तो सूचित करें एवं कोई भी समस्या/सहायता के लिए जिला प्रशासन/पुलिस कंट्रोल रूम के नम्बर पर कॉल कर सहायता प्राप्त करें, पूर्ण सहायता की जाएगी।
इसके अलावा जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने सोसल मीडिया पर चल रही खबर के बारे में वीडियो संदेश जारी कर भ्रामक खबर के बारे में स्थिति स्पष्ट की। जिलाधिकारी ने जनपद में कल कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्ति को झाँसी मेडिकल कॉलेज द्वारा एडमिट नहीं करने की खबर पूरी तरह से गलत बता कर स्थिति साफ कर दी। जिलाधिकारी महोदय ने जानकारी दी कि कल शाम को ही कोरोना पॉजिटिव को मेडिकल कालेज झाँसी में एडमिट कर लिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें