अपर एसपी में हॉटस्पॉट मुहल्लो का किया निरीक्षण और दिए दिशा निर्देश
बांदा से अविनाश दीक्षित की रिपोर्ट
बांदा। बांदा के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर एसपी श्रीलाल भरत कुमार पाल ने नरैनी में बने हाट स्पॉट मुहल्ले रामनगर का नगर भ्रमण कर लोगो से अपील की वह इस कोरोना जैसी घातक महामारी में स्वम को बचाये और अपने घरों में सुरक्षित रहे। बेबजह घरों से न निकले। इसी के साथ उन्होंने हाट स्पॉट मुहल्ले में तैनात पुलिस कर्मियों को स्वयं को बचाने के साथ साथ अन्य जरूरी दिशा निर्देश भी दिये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें