आशा बहुओ ने वाउचर भुगतान हेतु दिया प्रार्थना पत्र
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे
सीएचसी माधौगढ़ की समस्त आशाओं/संगिनी का नही हुआ आशा राज्य बजट का (750) अप्रैल 2019 से मार्च 2020 तक के वाउचरों का भुगतान
माधौगढ़ (जालौन)। जहा एक ओर योगी सरकार आशाओं के प्रति दृढ़ संकल्पित है वही सी एच सी माधौगढ़ में आशाओं को मिलने वाला राज्य बजट का भुगतान वित्तीय वर्ष अप्रैल2019-मार्च2020 पूरा एक वर्ष बाद भी नही किया गया । इस सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र/ग्यापन आशाओं के द्वारा माननीय जिलाधिकारी जालौन के नाम चिकित्साधीक्षक माधौगढ़ के द्वारा दिया गया जिसमे शीघ्र भुगतान की माँग की गयी। आशाओं को फरबरी 2020 में फाइलेरिया कार्यक्रम का भुगतान भी अभी तक नही हुआ है। आशाओं द्वारा पूछने पर चिकित्साधीक्षक ने बताया कि हमारे द्वारा लॉकडाउन से पहले मार्च में ही भुगतान सूची जिला स्तर पर पहुंचा दी गयी थी। प्रार्थना पत्र के माध्यम से संगीता राजकुमारी रेखा पुष्पा रमाकान्ती सहित कई आशाओ ने वाउचर भुगतान की माँग की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें