स्थानीय पुलिस प्रशासन ने लॉक डाउन का कानून न मानने वालो पर चलाया कानूनी हंटर


जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट
जालौन। लॉकडाउन को न मनाने वालो के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने दिखाई सख्ती। तकरीबन एक दर्जन सडको पर घूम रहे लोगो के खिलाफ कार्यवाही कर बैठाया थाने मे। पुलिस की इस प्रकार की कार्यबाही से कानून तोडने बालो मे मचा हडकंप।
स्थानीय प्रशासन द्वारा अब लांक डाउन का कानून पालन कराने के लिए सख्ती दिखाना शुरू हो गईा पूरे देश मे कोरोना को लेकर 21 दिन का लॉकडाउन होने पर स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार नगर की जनता से अपील की जा रही थी। कि आप लोग अपने अपने घरो मे सुरक्षित रहे। लेकिन कुछ लोग जानबूछ कर कानून का उल्लघंन कर रहे थे। लॉकडाउन के 7वे दिन स्थानीय प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुये ऐसे एक दर्जन लोग को कोतवाली मे बैठाया जो शाम के समय बगैर कोई जरूरी काम से बाहर घूम रहे थे।तो वही सोमवार को भी  कोतवाल सुनील कुमार ने गश्त के दौरान एक दर्जन से अधिक लोगो को पकड कर थाने.मे बैठाया तो मंगलवार को भी हिमाशू सोनी अर्जुन, रिकू, प्रसून, आकाश, अभिषेक, रिषी तिबारी, सौरभ, रोहित, आषीश आदि सभी को कोतवाली परिसर मे सोशल डिस्टेडिग का ख्याल रखते हुये बैठाया तथा उनके खिलाफ धारा 188 के तहत कडी कार्यवाही भी की।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया