स्थानीय प्रशासन ने दुकान पर छापा मारकर प्रतिबन्धित गुटका किया बरामद
अधिकारियों ने दुकान में छापा मारकर प्रतिबन्धित गुटके को वरामद करती हुई
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी (जालौन)। स्थानीय प्रशासन ने शासन द्वारा प्रतिबंधित गुटका, पानमसाला, बीडी़, सिगरेट की बिक्री करते नगर के रेलवे स्टेशन चौराहे के समीप छापा मारकर सामान जब्त किया। प्रशासन की इस कार्यवाही से ब्लैक में पान बीडी़ गुटका मसाला बेच रहे लोगो मे हडकंप मच गया। उपजिलाधिकारी कौशल कुमार पुलिस उपाधीक्षक राहुल पाण्डे व ,खाद्य निरीक्षक दिनेश कुमार,आरआई नगरपालिका रामभवन सिंह व उपनिरीक्षक रामविनोद के साथ रेलवे स्टेशन चौराहे पर दो दुकानों में छापा मारकर बडी़ सख्यां में प्रतिबंधित बीडी़, सिगरेट, गुटका व पान मसाला जब्त करते हुये कोतवाली कालपी पुलिस को सौपा गया।प्रशासन की इस कार्यवाही से प्रतिबन्धित सामान बेचने वालों में हडकम्प देखने को मिला।उपजिलाधिकारी कौशल कुमार व पुलिस उपाधीक राहुल पाण्डेय ने स्पष्ट किया कि शीघ्र ही बडे़ स्तर पर कार्यवाही की जायेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें