सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रखा जा रहा है सामग्री वितरण में
मनोज कुमार शिवहरे पत्रकार
माधौगढ़। कोरोना बचाव से जागरूकता के लिए लगातार शासन, प्रशासन, सामाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं और सेलेब्रिटीज के माध्यम आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिसमें सोशल डिस्टेंस महत्वपूर्ण है। लेकिन गाहे-वगाहे जिम्मेदार लोग ही इसका मखौल उड़ाते नजर आते हैं,ि जससे यह दिखता है कि ग्रामीण स्तर पर लोग गंभीरता से कितने जागरूक हो पाए हैं? गोहन, इस्लामपुर, शहबाजपुर में कोतवाल वीके पांडेय, मंडल अध्यक्ष गजेंद्र राजपूत प्रधान कासिमपुर परमात्मा शरण, गोहन प्रधान सुरेंद्र राजपूत, मास्टर सिंह सेंगर राजपुरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान ने अन्य लोगों के साथ बाल्मीकि बस्ती में लोगों को सेनेटाइजर, मास्क और हाथ धोने के लिए साबुन आदि का वितरण किया। लेकिन कोरोना बचाव की गाइडलाईन का ध्यान नहीं रखा। नियत अच्छी लेकिन तरीका गलत। इसके पहले भी बंगरा में लॉक डाउन प्रभावितों को राशन सामग्री वितरण में सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रखा गया था। जिससे काफी किरकिरी हुई थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें