श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने की लोगो से अपील


दीपक गुप्ता की रिपोर्ट


उरई। श्रम प्रवर्तन अधिकारी आर के चतुर्वेदी ने लोगो से अपील करते हुये कहा कि वायरस (कोविड-19) जैसी वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिये माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पूरे भारत में सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है। इस लॉकडाउन को सफल बनाने तथा कोरोना जैसी महामारी की रोकथाम के लिये जनपद जालौन के सभी श्रमिकों एवं उनके परिवारीजनों से अपील की जाती है कि लॉकडाउन की अवधि में घर से वाहर न निकलें, वे जहां पर हैं वहीं पर रहें तथा कहीं पलायन न करें जनपद जालौन की सभी औद्यौगिक इकाइयों/प्रतिष्ठानों एवं ट्रेड यूनियनों से अपील की जाती है कि अपने स्तर से भी समस्त श्रमिकों एवं कार्मिकों को उनके वर्तमान निवास स्थान पर बने रहने की अपील करें एवं जो श्रमिक जिन प्रतिष्ठानों पर रूके हुये हैं, उनके खाने-पीने की एवं रहने की पूर्ण व्यवस्था वर्तमान स्वास्थ्य सम्बन्धी दिशा-निर्देशों के कम में प्रबन्धक गण सुनिश्चित करायें, तथा प्रतिष्ठान स्वामी, श्रमिकों को बन्दी के दौरान भी वेतन भुगतान सम्बन्धी कार्यवाही अविलम्ब सुनिश्चित करायें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया