समाजसेवी ने मेडीकल स्टोरो के स्टाक पर ध्यान देने के लिए प्रशासन का ध्यान केन्द्रित करने की मांग की
जालौन से ब्रजेश उदैनियां के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट
जालौन। प्रशासन मेडिकल स्टोरों पर दवाइयों की पूर्ति के लिए भी अपना ध्यान आकर्षित करें। मेडिकल स्टोरों पर दवाई का स्टॉक समाप्त होने पर लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। समाजसेवी ने प्रशासन को इस ओर ध्यान केंद्रित किए जाने की मांग की।
नगर के समाजसेवी अशफाक राइन ने जिला प्रशासन तथा स्थानीय प्रशासन को मेडिकल स्टोरों की ओर ध्यान केंद्रित किए जाने की मांग करते हुए कहा कि वह मेडिकल स्टोरों पर भी ध्यान आकर्षित करें।लॉकडाउन के चलते मेडिकल स्टोरों पर दवाइयों का आयात निर्यात नहीं हो पा रहा है।जिसके चलते मेडिकल स्टोर पर जो स्टाक है। उसका ही वितरण किया जा रहा है। स्टाक खत्म होने पर दवाई का मिलना बंद हो जाने से उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है जो हल्के बुखार सर्दी जुखाम या अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं। उन लोगो को मुसीबत झेलनी पड़ी सकती है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि दवाइयों के आयात निर्यात के लिए अपना ध्यान केंद्रित करें।तो वही कुछ मेडिकल स्टोर के संचालकों ने बताया कि लॉक डाउन के 6 दिन बीत जाने के बाद अभी तक दवाइयों का कोई भी आदान-प्रदान नहीं हो सका। मेडिकल स्टोर पर भी जो स्टॉक बचा है समाप्त होने पर है। जब तक मेडिकल स्टोरों पर दवाइयां हैं तब तक बेची जाएंगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें