समाज सेवी संस्थाये वार्डो में भूखे लोगो को करे चिन्हित- उपजिलाधिकारी
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मऊरानीपुर। समाज सेवी संस्थाये जो कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए गरीबो को खाना पीना से लेकर उनकी हर समस्या को दूर करने में जुटी हुई है वो संस्थाएं नगर के वार्डो में जाकर उन लोगो को चिन्हित करें जो भूखे हो। यह बात नगरपालिका परिषद सभागार में उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने एक बैठक कर समाज सेवियों से कही। जानकारी के अनुसार मंगलवार को नगर पालिका परिषद सभागार में एक बैठक उपजिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समाजसेवियों के साथ हुई। जिसमें उपजिलाधिकारी ने कहा कि इस भयंकर महामारी से गरीब मजदूर लोग जो रोज कमाते रोज खाते है उनके लिए समस्या बनी हुई। उन्होंने समाज सेवी संस्थाओं से अपील कि नगर में प्रत्येक वार्डो में जा जा कर उन परिवारों को चिन्हित करें जिनके घर पर खाना नही है उन्हें खाना उपलब्ध कराए ओर उनपरिवारो के जिनके यहां राशन सामग्री नही है उन्हें राशन सामग्री उपलब्ध कराए। उन्होंने लोगो से कहा कि इस भयंकर बीमारी में शासन प्रशासन तो दिन रात मेहनत कर लोगो को सुविधाएं प्रदान करने के प्रयास कर रहा है। लेकिन इस समय समाज सेवी संस्थाएं भी परेसान व भूखे प्यासे लोगो को खाना व सामग्री उनके पास पहुचा रही है। लेकिन कुछ परिवार जो घर से बाहर नही निकल रहे और खाने पीने की उन्हें समस्या है। ऐसे परिवारों की वार्डो में जाकर पहिचान कर उनकी सहायता करें। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार, जयशंकर देवलिया, मनीष खेवरिया, चंचल कन्थरिया, आशीष बिलैया, ब्रजेश लम्बरदार, आशीष सेठ, संजय पहारिया, नंदकिशोर रावत, आशीष कौशिक सहित आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें