सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मे सोशल डिस्टेडिंग का कानून हुआ धराशायी
सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मे उमडी भीड
जालौन से ब्रजेश उदैनियां की रिर्पोट
जालौन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को मरीजों की भीड़ उमड़ी। सोशल डिस्टेंडिंग के कानून की उडी धज्जियां। मरीज लंबी लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। स्थानीय प्रशासन सोशल डिस्टेंस के कानून को लेकर मूकदर्शक बनी।
मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अचानक मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। अस्पताल के बाहर मरीजों की लंबी लाइन सरकार के मंसूबों पर पानी फेर रही थी। जिसके लिए भारत सरकार द्वारा कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए लॉक डाउन किया गया। सोशल डिस्टेडिंग बनाये रखने के लिये तमाम कोशिशे प्रशासन द्वारा की जा रही है।तो वही सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मे सोशल डिस्टेडिंग मरीजो की भीड मे नजर नही आ रहा है। हालांकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को अस्पताल के अंदर चैनल से एक-एक करके अंदर किया जा रहा था। और बाहर प्रत्येक मरीज के हाथों को साबुन से धोकर ही अंदर जाने की व्यवस्था की गई थी। लेकिन अस्पताल परिसर में मरीज सरकार के उन प्रयासों पर पानी फेर रहे थे जिसके लिए पूरा देश को इस संकट से उबारने के लिए कानून लागू किया गया। जबकि इस नियम का पालन करने के लिए प्रशासन एड़ी चोटी का जोर लगाये हुए। तो वहीं जहां मरीजों को देखने के लिए उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों के पास स्थानीय प्रशासन अनदेखी कर रही है।इस तरह से प्रक्रिया चलती रही तो सरकार के तमाम प्रयास धराशाई हो जाएंगे। जिसके लिए वह इतने कड़े फैसले लेकर पूरे देश को लॉक किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें