रामनवमी के पर्व को अनोखे ढंग से मनाये जाने की अपील

दुल्हन की तरह सजे नगर की फोटो
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मउरानीपुर। रामनवमी  का पर्व इस बार अनोखे ढंग से मनाये जाने की नगर के लोगो ने अपील। 
विगत कई वर्षों से रामनवमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता रहा है। लेकिन इस बार कोरोना वायरस की दहशत के चलते सभी धार्मिक अनुष्ठान वह सामाजिक कार्यक्रमों के  आयोजन करने पर रोक लगा दी गयी है। जिसके चलते मऊरानीपुर के रामनवमी कमेटी ब नगर के समाजसेवियों ने एक अनोखी अपील की है जिससे रामनवमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा सकेगा। मऊरानीपुर की रामनवमी कमेटी व नगर के समाजसेवियों ने बताया कि विगत कई वर्षों से मऊरानीपुर में रामनवमी के मौके पर भगवान राम का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है जिस के उपलक्ष में नगर में एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाती रही है। लेकिन इस बार कोरोना वायरस की दहशत के चलते पूरे देश में धारा 144 लागू कर दी गई है जिसके चलते सामाजिक अनुष्ठान व मंदिर मस्जिद पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। जिसको देखते हुए मऊरानीपुर की रामनवमी कमेटी ब समाजसेवियों ने नगर की जनता व क्षेत्र के लोगों से अपील की है ईश्वर भगवान श्रीराम का जन्म रामनवमी के मौके पर कुछ अलग अंदाज में मनाया जाएगा। जिसमें 2 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर दोपहर 1 बजे सभी नगर व क्षेत्र के लोग अपने घरों के दरवाजे व छतों पर खड़े होकर शंख झालर बजाकर भगवान राम का जन्म उत्सव मनाएंगे और शाम 6 बजे सभी लोग अपने घरों के दरवाजों पर दो-दो दीपक जलाकर पूरे नगर को जगमग करेंगे जिससे इस बार पूरे देश में फैली महामारी से भी बचा जाएगा और अपने आराध्य देव भगवान राम का जन्म उत्सव भी धूमधाम के साथ मना लिया जाएगा।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया