परदेश से लौटे 230 मजदूरों ने ट्रामा सेंटर में कराई स्क्रीनिंग
बाँदा से अविनाश दीक्षित की रिपोर्ट
*जिला अस्पताल में इलाज के लगीं लाइन
बाँदा। कोरोना वायरस की महामारी का खौफ लोगों के चेहरों पर स्पष्ट नजर आ रहा है। बिहार, दिल्ली और अलीगढ़ से पैदल और वाहनो से शहर आए मजदूरों का जत्था जिला अस्पताल पहुंच गया। यह देख यहां पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मचारी व अन्य मरीज सहम गए। लोगों का कहना था कि गांव घुसने से पहले हम लोग अपनी स्क्रीनिंग जांच करवाने आए है। 230 से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग ट्रामा सेंटर की ऊपरी मंजिल में स्थापित आसुलेशन वार्ड में की गई। स्क्रीनिंग के बाद उन्हें घर जाने की इजाजत दी गई। हिदायत दी गई कि घर जाने के 14 दिन तक वह अपने घरों से बाहर न निकलें। कोई भी दिक्कत व परेशानी होने पर तत्काल नजदीकी अस्पताल में संपर्क करें।
कोरोना महामारी और लाक डाउन से महानगरों में मजदूरी कर रहे लोगों की न सिर्फ रोटी छिन गई बल्कि उनका रोजगार भी छिन गया। भोजन व्यवस्था न हो पाने के कारण मजबूरन परदेश में रह रहे 230 से अधिक लोगों ने अपने घरों का रुख किया। वहां पर न तो लोगों को आवागमन के लिए वाहन उपलब्ध हुआ और न ही कोई व्यवस्था हो सकी। इस पर लोग पैदल ही अपने घरों की ओर चल पड़े। बीच राह में कुछ वाहन मिला अगर किसी ने बैठाया तो उसमें बैठ गए, वरना पैदल ही चल पड़े। दिल्ली से वापस आए तकरीबन आधा सैकड़ा लोग किसी तरह से बांदा पहुंचे। यहां पहुंचने पर उन्हें सीधे जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर की ऊपरी मंजिल में सबकी स्क्रीनिंग की गई है। डाक्टरो का कहना है कि कोई भी पॉजिटिव मरीज नही मिला है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें