माँ वनखण्डी सेवादल ने पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

मां वनखण्डी सेवादल पीडितों को राहत सामग्री वितरित करते हुए

हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी

कालपी(जालौन)। कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन के बाद शुरू हुआ पलायन दूर दराज काम कर रहे मजदूरों के मन में उत्पन्न घबराहट के कारण मची हुई आपाधापी में कालपी क्षेत्र से गुजर रहे यात्रियों के लिए जो भूख से भी पीड़ित थे उनके लिए माँ वनखण्डी सेवादल द्वारा बेहद सराहनीय कार्य किया गया 29 मार्च रविवार को प्रसाशन से अनुमति लेकर सेवादल ने अपना सेवा कार्य प्रारंभ कर दिया था। रविवार वाले दिन सर्वप्रथम लगभग 250 लंचपैकेट (पूड़ी-सब्जी) बनाकर आर्यकन्या चौराहे पर जहाँ पर गुडगांव, दिल्ली से आ रहे लोगों का चैकप हो रहा था वही सेवादल के सदस्यों द्वारा लंचपैकटों का वितरण किया इसके बाद लगभग 300 पैकटों में ताहिरी (खिचड़ी) बनाकार आ रहे यात्रियों को वितरित की साथ ही उदनपुरा  कालपी निवासी जो असहाय (गरीब) लोग थे जिन्हें भोजन की समस्या हो रही थी ऐसे चार परिवारों को सूखी भोजन सामग्री (आटा, चावल, तेल तथा दाल) आदि सेवादल के सदस्यों द्वारा प्रदान किया गया रविवार को ही हरियाणा से पैदल चलकर आ रहे मरगाया, उसरगाव, रामपुर निवासी कलम, रामदयाल, छोटू, राजेश, मनोज, विष्णु, विनोद नामक सात युवकों को माँ वनखण्डी देवी शक्तिपीठ के बाहर भोजन तथा उन्हें लंच पैकेट भी प्रदान करवाया गया।

इसके बाद 30 मार्च सोमवार को भी सेवादल अपनें सेवा कार्य में लग गया सोमवार को प्रातः 350 पैकेट लैया चना का वितरण जोल्हुपुर पर किया गया इसके बाद 250 पैकेट ताहिरी (खिचड़ी) जोल्हुपुर मोड़ व 150 पैकेट लैया चना आर्यकन्या चौराहे पर व 100 पैकेट लैया चना यामुनापुल के पास वितरित किये गये साथ ही कांशीराम कालोनी में निवास कर रहे परिवारों को 40 पैकेट ताहिरी (खिचड़ी) के प्रदान किये गये रामगंज कालपी निवासी एक बूड़ी माता जी जो अपनी नातिक के साथ रहती है नातिन ही उनकी देखरेख करती है उन्हें सूखी भोजन सामग्री (आटा, चावल, तेल तथा दाल)आदि प्रदान किया गया।

सोमवार को ही सायंकाल 150 लंच पैकेट ताहिरी (खिचड़ी) आर्यकन्या चौराहा पर वितरित किये 100 पैकेट ताहिरी (खिचड़ी) यमुना पुल पर भोगनीपुर पुलिस को प्रदान किये गए 150 पैकेट ताहिरी (खिचड़ी) जोल्हुपुर मोड़ तथा 70 पैकेट ताहिरी(खिचड़ी) रास्ते में पैदल चल रहे लोगो को प्रदान किये गये।

इसी क्रम में आज भी 35 लंचपैकेट (पूड़ी-सब्जी) कांशीराम कालोनी 18 लंचपैकेट (पूड़ी-सब्जी) मनीगंज में वितरित किये गए आगे भी सेवाकार्य जारी है। जिन पीड़ितों को अत्यंत समस्या हो रही है उन्हें सूखी भोजन सामग्री (आटा, चावल, तेल तथा दाल) आदि प्रदान करने का कार्य माँ वनखण्डी सेवादल लगातार करता रहेगा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया