लॉक डाउन की सख्ती के चलते नहीं लगा सब्जी का बाजार  



मनोज कुमार शिवहरे पत्रकार
रामपुरा (जालौन )-थाना रामपुरा प्रभारी आरके सिंह के सकुशल निर्देशानुसार कस्बा  इंचार्ज रामनरेश का सभी लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ हर गली मोहल्ले में चहलकदमी करके लॉक डाउन के बारे में कोरोना जैसी महामारी के बारे में समझाते हुए नजर आते हैं और जो समझाने से नहीं मानते उन्हें डराते भी हैं जिससे लॉकडॉउन का सही पालन हो सके और बाजार के सप्ताह में 2 दिन मुकर्रर हैं सोमवार और शुक्रवार लेकिन सख्ती के चलते और भीड़ इकट्ठी न हो सके धारा 144 का पालन हो इसके तहत बाजार ग्राउंड कालका देवी मैदान में बाजार नहीं लगने दिया व रेहड़ी ठेले वालों को निर्देशित करते हुए कहा कि गली-गली में जाकर ठेले पर सब्जी बेचें और ध्यान रहे कि ठेले के पास दो आदमी से अधिक आदमी न दिखाई दे पुलिस के डर से सही मायने में लॉक डाउन का पालन हो रहा  किसानों को कटाई के लिए एवं मरीजों को दवाई के लिए नहीं रोका जा रहा जिसमें रामपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत उमरी चौकी जगम्मनपुर चौकी एवं नरौल चौकी पर भी शांतिपूर्ण ढंग से लागू लॉक डाउन का असर दिखाई दे रहा है और जो राशन किराना स्टोर की दुकानों का संचालन भी समयानुसार व नियम अनुसार कराया जा रहा है जिसमें जैसे सोशल डिस्टेंस दूरी कीमतों पर जायजा लेकर कराया जा रहा है जिसमें कालाबाजारी पर भी अंकुश लगा है जिससे किसी प्रकार की आम जनमानस को भी दिक्कत नहीं हो सके एवं रोजमर्रा की वस्तुएं भी उपलब्ध सही दामों में हो सकें ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया