खनुवां और खर्रा गांव मे बाहर से आए लोग गांव मे खुलेआम घूमने से ग्रामीण भयभीत


जालौन से ब्रजेश उदैनियां के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट
जालौन। खनुआ और खर्रा में बाहर से आये लोगों के खुले आम गांव में घूमने से ग्रामीणों में भय व्याप्त। लोगों ने स्थानीय प्रशासन से बाहरी लोगों की स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें 14 दिन के लिए क्वारनटिन किए जाने की मांग की।
खनुआ के प्रधान नवीन कुमार निरंजन ने बताया कि गांव में 2 दर्जन से अधिक लोग दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, इटावा, भिवानी, अहमदाबाद, कानपुर, आदि तमाम जगहों से अपनी जीविका के लिए रहते थे जो अब इसी दौरान गांव में आ गए हैं। और गांव में खुलेआम घूम रहे हैं। इन लोगों में कुछ समझदार लोग हैं जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर स्वास्थ परीक्षण कराये हैं। लेकिन अधिकांश लोगों ने इसकी जरूरत नहीं समझी इतना ही नहीं यह लोग गांव में खुलेआम घूम रहे हैं। लोगों के पास बैठकर बातचीत भी कर रहे हैं जब उन्हें ऐसा करने से मना किया जाता है। तो वह लड़ाई झगड़े पर आमादा हो जाते हैं। इसी प्रकार ग्राम प्रधान खर्रा तथा ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार और रविवार को डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों बाहर से गांव में आ गए हैं।और अपने घरों में घुस आये।सुबह होते ही वह गांव में खुलेआम घूम भी रहे हैं। जिससे हम ग्रामीण लोगों को भय व्याप्त है। हालांकि इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई। लेकिन कोई भी कार्रवाई न किए जाने से ग्रामीणों में बाहरी लोगो से भय व्याप्त है।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया