कालपी के दयानंद बाल विद्या मन्दिर में बना क्वारेटाइन वार्ड
नगर पालिका द्वारा वना क्वारेटाउन
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
उपजिलाधिकारी के निर्देश पर नगर पालिका ने कराया तैयार
कालपी (जालौन)। पूरा देश लाकडाउन होने के बाद थोडी सी छूट क्या मिली लगातार बाहर से आ रहे कामगारों के लिए हाईवे स्थित फुलपावर चोराहे पर सीएचसी कालपी के स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा जांच थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है पिछले चार दिनों में करीब दो हजार लोगों की जांच की जा चुकी है। खुशकिस्मती से अभी तक कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया।वहीं जिलाधिकारी जालौन के आदेश के बाद नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो को अलग रखने हेतु उपजिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर नगर पालिका परिषद कालपी ने मुन्ना फुलपावर चौराहे स्थित दयानंद बाल विद्या मन्दिर में आठ बैड का क्वारेटाइन बार्ड बनाया गया। जिसमें संदिग्ध मरीजों को रखने की सारी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए उपजिलाधिकारी कौशल कुमार व पुलिस उपाधीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश गये।
नगर पालिका परिषद कालपी के अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे ने बताया कि नगर के मुन्ना फुलपावर चौराहे स्थित दयानंद बाल विद्या मन्दिर के कक्ष को इन्श्योलेट कर आठ लोगों को रोकने की सारी व्यवस्थायें की गई है। जहां चौबीसों घंटे एक स्वास्थ्य कर्मी फार्मासिस्ट बाक्स के साथ तैनात रहेगा। वहीं नगरपालिका अध्यक्षा के प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार ने कहाकि यदि कोई व्यक्ति यहां रखा जाता है। तो पालिका परिषद की ओर से उसके खाने पीने सहित सभी आवश्यकताओं की व्यवस्था की गई है। किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।साथ ही उन्होंने कहाकि नगर में जो भी लोग बाहर से आ रहे हैं। वो दयानंद बाल विद्या मन्दिर के सामने खुले जांच कैम्प में अपनी जांच अवश्य करायें जिससे स्वयं सुरक्षित रहें अपने परिवारऔर अपने नगर को सुरक्षित करें। यह सेवा चौबीसों घंटे उपलब्ध है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें