ग्रामीण क्षेत्रों मे प्रशासन ने लॉकडाउन पर कसा शिकंजा
गांव का भ्रमण करते एस डी एम व सीओ
जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट
जालौन। स्थानीय प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन पर शिकंजा कसना शुरू किया गया। उपजिलाधिकारी व सीओ ने आधा दर्जन गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को कानून का उल्लंघन न करने अपील की उन्होंने कहा कि जो भी ग्रामीण कानून का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला व सीओ सुबोध गौतम ने ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम खनुवां, खर्रा, हरकौती, शहजादपुरा आदि गांव का दौरा कर गांव के लोगों को व लाउडस्पीकर के माध्यम से हिदायत देते हुये कहा। लोग अपने अपने घरों में ही सुरक्षित रहें। कोई भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले कोरोना जैसी महामारी के चलते देश हित में प्रधानमंत्री ने पूरे देश को लांक डाउन किया। इसके अलावा धारा 144 भी लागू की है। सरकार के इस फैसले पर कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन ना करें।सभी सरकार का सहयोग करें। सभी ग्रामीण अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकले।गर किसी ने कानून का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें