ग्राम प्रधानों ने बाहर से आये लोगो की स्वास्थ्य विभाग को भेजी लिखित सूचना


मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मऊरानीपुर।  देश में फैलती जा रही कोरोना वायरस की बीमारी एवं लॉकडाउन के चलते बाहर शहरों में मजदूरी के लिए गये मजदूरों का गांवों में लौटना निरंतर जारी बना हुआ है। जिसमें ग्राम खिलारा में 12, धायपुरा में 28, बसरिया में 13, बिरगुआं में 32, भण्डरा में 45, देवरीघाट में 35, हरपुरा में 37, पंचंमपुरा में 20, मथुपुरा में 60, पठा में 45, खकौरा कुअरपुरा में 41 आदि लोग गांव में आ गए है। जिससे ग्राम के अन्य ग्रामीण कोरोना वायरस की बीमारी को लेकर चिंतित है। संवंधित ग्रामों के प्रधानों का कहना है कि खंड विकास कार्यालय मऊरानीपुर एवं स्वास्थ्य विभाग को लिखित सूचना भेज दी गई है। फिर भी अभी तक चिकित्सकों की टीम बाहर से आने वाले लोगों की जांच करने ग्रामों में नहीं पहुंच रही है। क्षेत्रवासियों ने स्वास्थ्य विभाग से गांव गांव में परीक्षण किए जाने की मांग की है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया