गरीबों के लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने राहत पैकेट बनाएं
बाँदा से अविनाश दीक्षित की रिपोर्ट
बाँदा। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वधान में बांदा में लाक डाउन में असहाय लोगों को आटा, आलू, नमक, रिफाइंड, गरम मसाला, चावल आदि राशन सामग्री पहुंचाने हेतु आज तुलसी सुरूप होटल पैकेट की व्यवस्था की गई इस दौरान मनोज कुमार जैन उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने बताया कि जिस किसी का भी फोन आएगा उनको यह सामग्री पहुंचाई जा रही है साथ में इस कार्य में उनके पदाधिकारी राजकुमार राज के निर्देश पर यह काम जारी रहेगा, साथ में सुधीर कुमार, अमित सेठ भोलू, उमेश दया, मयंक गुप्ता सराफ, सुरेश कांहा, पंकज अग्रवाल, रोहित जैन आदि लोग ने अपना योगदान दिया।
राहत सामग्री हेतु अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से दिए गए नंबर में संपर्क करें
मनोज कुमार जैन 9415144056
अमित सेठ भोलू 94016 690, 7706999696
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें