गहोई नवयुवक मण्डल ने दूसरे दिन भी बाटें राहत सामग्री के पैकेट
मनोज कुमार शिवहरे पत्रकार
माधौगढ़। माधौगढ़ नगर में आज लॉकडाउन के चौथे दिन भी बाटें गए राहत सामग्री के पैकेट वही गहोई नवयुवक मंडल के अध्यक्ष रिषभ गुप्ता ने बताया कि उनकी टीम नगर में हमेशा गरीबों, मजदूरों, लोहापिटा के साथ खड़ी हुई है वो लगातार राहत सामग्री के पैकेट बांटते रहेंगे !!
जिसमे मुख्य रूप से रिन्कू तरसोलिया,अंकित कस्तवार, मोहित सिपोलिया, आ टीटू बाबा, अंकुश सुहाने, अनुराग गुप्ता, रोशन सुहाने, मोहित महतेले, आकाश महतेले, अंकित त्च्ै, हर्षित गुप्ता, भैया जी कनकने, लोगो ने माधौगढ़ के अलग अलग क्षेत्र में राहत सामग्री बांटते समय सोशल डिस्टेंस का भी ध्यान रखा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें