गांव से लेकर शहर तक प्रशासन की सख्ती के चलते पसरा सन्नाटा
पसरा सन्नटा
जालौन से ब्रजेश उदैनिया की रिपोर्ट
जालौन। लॉक डाउन के सातवें दिन प्रशासन की सख्ती के चलते गांव से लेकर नगरों की गली मोहल्ले और सड़कों पर सन्नाटा पसरा।लोग अपने-अपने घरों में हुये कैद।आवश्यक सामग्री के लिए एक-एक करके निकले लोग दोपहर 12 बजे तक ही दिखाई दिए सड़कों पर कोरोना जैसी महामारी को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिन का लॉक डाउन किए जाने पर आज सातवें दिन स्थानीय प्रशासन ने सख्ती दिखाई।जिसके चलते गांव से लेकर शहरों तक सड़कों गांव की गलियों मोहल्लों में सन्नाटा पसरा है।स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सोमवार को शाम सड़कों पर घूम रहे लोगों को पकड़ कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई ही नही की बल्कि उन्हें थाने में सोशल स्टैंडिंग कानून को अपनाते हुए उचित दूरी बनाकर नजर की कैद किया। स्थानीय प्रशासन की सख्ती से गांव से लेकर नगर की सड़कों पर सन्नाटा दिखाई दिया। सुबह 8 से 12 तक लोगों ने जरूरी सामग्री की खरीद की। जहां लोग इस लॉक डॉन को हल्के में लेकर मजाक कर रहे थे। वही अब धीरे धीरे यह प्रभावी ढंग से असर करने लगा है। स्थानीय प्रशासन इसको लेकर सख्त है स्थानीय प्रशासन द्वारा सोमवार की शाम बगैर कोई काम के सड़कों पर घूम रहे 1 दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने पर नगर तथा क्षेत्र में हड़कंप मच गया जिसके चलते मंगलवार को पूरी तरह नगर तथा गांव में सन्नाटा पसर गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें