दो दिन से भूखे परिवार के लिये राशन सामग्री लेकर पहुंची डायल 112
रिपोर्ट पुष्पेंद्र सिंह
जालौन सहाव। कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन के बीच चिकित्सकों के साथ पुलिस भी दिनरात मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी पर तैनात है। इसके अलावा यूपी पुलिस की दरियादिली ये रही कि बेसहारा और गरीब लोगों की मदद और उनके खाने पीने की व्यवस्था के लिए भी पुलिस दिनभर दौड़ती रही। लोगों के घर खाद्यान्न सामग्री भिजवाई, कई को खाना खिलवाया। लोगों की धन से भी सहायता की।
और आज सहाव निवासी शवाना पत्नी रफीक शाह ने 112 पर फोन किया और बताया मेरा ऑपरेशन हुआ पेट में दर्द है दो दिन से मेरा परिवार भूखा है देर न करते हुए पीआरबी 1592 थाना जालौन राशन सामिग्री सरसों का तेल,15 किलो आटा, हरी सब्जी, मसाले आदि लेकर एस.आई. जगदीश चन्द्र, कांस्टेबल दिलीप कुमार, चालक राजकुमार, पहुंचे और मजबूरों की मदद की। क्षेत्रीय लोगों ने इसकी जमकर प्रशंसा की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें