बाहर से आए बगैर जांच के घरों में रह रहे लोगों पर मुकदमा दर्ज
मनोज कुमार शिवहरे पत्रकार
माधौगढ़, जालौन। प्रशासनिक आदेशों निर्देशों को न मानने वाले डेढ़ दर्जन ऐसे लोगों पर मुकदमा लिखा गया है जो बाहर जनपद व अन्य प्रदेशों से आए हैं और प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थानों पर न ठहर कर अपने घरों में रुकने के लिए चले गए तथा जिनके कारण मानव जन जीवन खतरे में पड़ सकता है ।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों में प्रशासन का प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी दिन-रात जी जा से जुटा है । उप जिलाधिकारी माधौगढ़ शालिगराम के कुशल नेतृत्व में तहसील के समस्त कर्मचारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में तथा क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ संजय शर्मा के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी व पुलिस के सभी जवान एवं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्साधिकारी व चिकित्सक दिन रात मेहनत करके लोगों को कोरोनावायरस से बचाने के लिए जुटे हैं । क्षेत्र में यह संक्रमण न फैले इसके लिए अन्य प्रदेशों से आए क्षेत्रीय लोगों की जांच कराने हेतु एवं वतौर सावधानी उन्हें कुछ समय तक गांव के बाहर विद्यालय या सामुदायिक केंद्र में ठहरने का निर्देश दिया गया है लेकिन कुछ लोग प्रशासन के निर्देशों का पालन नहीं करते है और अन्य जनपदों व दूसरे प्रदेशों से आकर अपने गांव मोहल्ले के लोगों के बीच घुलमिल कर बैठने से कोरोनावायरस के फैलने का खतरा उत्पन्न हो सकता है। प्रशासनिक व्यवस्था को न मानने वालों के विरुद्ध प्रशासन का हंटर चलना प्रारंभ हो गया है। आज कोतवाली माधौगढ़ में 17 ऐसे लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है जिन्होंने शासन प्रशासन के निर्देशों की अनदेखी की है। माधौगढ़ कोतवाली में आज विकास शाक्यवार पुत्र नरेश शाक्यवार, शिवम रावत पुत्र रमेश रावत ,राजन रावत पुत्र शत्रुघन रावत, सतेन्द्र राठौर पुत्र विजय शंकर राठौर, आशेंद्र पचौरी पुत्र अशोक पचौरी ,बृजलाल प्रजापत पुत्र अशर्फी, रविन्द्र कुशवाहा पुत्र सुभाष चंद्र कुशवाहा ,अभिषेक बाल्मीक पुत्र खच्चू, रोहित बाल्मीक पुत्र अमृतलाल बाल्मीक, नंदराम पुत्र आशाराम बसोर, मिट्ठू जाटव पुत्र सीताराम, कल्याण पुत्र भागीरथ, अरुण पुत्र डरु रजक, रामकुमार कुशवाह पुत्र मनफूल सभी निवासी ग्राम बंगरा तथा ईश्वर चंद्र पुत्र मिट्ठू लाल ,राजन पुत्र राम अवतार अंशु पुत्र सुरेंद्र निवासी गण ग्राम मिहोनी थाना कोतवाली माधौगढ़ के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है उक्त लोगों पर अभियोग है कि यह लोग गैर जनपद से व गैर प्रदेश से अपने गांव में आए है उनको कोरोनावायरस के मद्देनजर स्कूल में रहने हेतु सरकारी प्राइमरी स्कूल आवंटित किए थे यह लोग प्राइमरी स्कूलों में न रहकर खुलेआम घूम कर प्रशासनिक आदेशों निर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं। उपजिलाधिकारी माधौगढ़ ने बताया कि अब ऐसा कोई व्यक्ति जो गैर जनपद या गैर प्रदेश से आया है उक्त निर्देशों आदेशों का उलंघन करता हुआ पाया जाएगा उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करवाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें