अंतोदय तथा पात्र गृहस्थी के उन उपभोक्ताओ को मिलेगा निशुल्क गेहू चावल जो मनरेगा मजदूर,जांव कार्ड धारक, दिहाडी मजदूर या फिर कही पंजीकृत हो


जालौन से ब्रजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन। सरकारी कोटे की दुकान पर अंत्योदय कार्ड धारकों तथा पात्र गृहस्थी के उन उपभोक्ताओं को जो मनरेगा मजदूर, जॉब कार्ड धारक, श्रम प्रवर्तन विभाग के अलावा किसी अन्य अभिलेखो मे मजदूरी मे पंजीकृत हो उनको निशुल्क गेहूं चावल वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा सामान्य पात्र व्यक्तियों को निर्धारित रेट के हिसाब से ही खाद्यान्न मिलेगा यह जानकारी पूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने देते हुये बताई। पूर्ति निरीक्षक मनोज तिवारी ने बताया कि 1 अप्रैल से सरकारी कोटे की दुकान पर अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलने वाली सामग्री निशुल्क उसी मात्रा में मिलेगी जो पूर्व मे मिलती थी। इसके अलावा पात्र गृहस्थी के उन मजदूरों गरीबों को भी निशुल्क गेहूं चावल दिया जाएगा जो या तो मनरेगा के मजदूर हो या जॉब कार्ड धारक हो या श्रम विभाग में पंजीकृत है अथवा किसी नगर निगम में दिहाडी मजदूर में पंजीकृत हो। उन सबको निशुल्क अप्रैल माह का खाद्यान्न मिलेगा। अंत्योदय कार्ड धारकों को जो पूर्व की भांति गेहूं चावल मिलता था उतनी ही मात्रा में अप्रैल माह में गेहूं चावल निशुल्क दिया जाएगा। पात्र गृहस्थी में जो लाभार्थी उपरोक्त  जॉब कार्ड धारक मनरेगा, या पंजीकृत मजदूरी का प्रमाण पत्र देगा उसको भी पूर्व की भांति ही निर्धारित मात्रा में गेहूं चावल निशुल्क मिलेंगे।सामान्य श्रेणी के पात्र गृहस्थीें को उपभैकताऐ को गेहूं चावल का जो भुगतान करना पड़ रहा था उसी के अनुसार गेहू चावल मिलेगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया