विद्यालय में इसप्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा उजागर होती है--डा. नितिन मित्तल


विज्ञान प्रदर्शनी
जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट
जालौन। स्कूलो में इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्रों की प्रतिभाओ को निखारने का अवसर मिलता हे यह बात जालौन पब्लिक एकेडमी मे विज्ञान प्रदर्शनी के शुभारंभ के दौरान सेठ वीरेन्द्र कुमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अध्यक्ष नितिन मित्तल ने कही। विद्यार्थियों ने बहुत ही हर्ष उल्लास और सूझबूझ के साथ अपने अपने विज्ञान मॉडलो का प्रदर्शन किया।
सेठ बीरेन्द्र कुमार अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ नितिन मित्तल  ने मा सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए कहा। विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा उजागर होती है। यह कार्यक्रम बच्चों को आगे बढ़ने के उत्साहित करता है।तदुपरांत मुख्य अतिथि डॉ नितिन मित्तल व निर्णायक मंडल के सदस्य  बीरेंद्र बरसैया नरेन्द्र राठौर जावेद अहम्द शिव कुमार कुशवाह विज्ञान अध्यापक ने फीता काट कर विज्ञान प्रदर्शनी का उदघाटन किया ।विद्यालय के संचालक शैलेंद्र श्रीवास्तव  व प्रधानाचार्य राजकुमार मिझौना ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।तदुपरांत मुख्य अतिथि व निर्णायक मंडल के सभी सदस्यों ने बच्चों द्वारा बनाये गए मॉडलों का अवलोकन किया व विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए मॉडलों की भूरि भूरि प्रशंशा की।मुख्य अतिथि ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सच्ची लगन और कठिन परिश्रम से  जीवन में कुछ भी हासिल किया जा सकता है । इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों के बनाए गए सभी मॉडलों की जमकर सराहना करते हुए कहा आज का युग वैज्ञानिक युग है और विद्यालय  वैज्ञानिक प्रयोग करने का एक प्रथम प्लेटफार्म होता है। जिसमें विद्यार्थियों के मानसिक सूझबूझ का विकास होता है। विद्यालय के संचालक ने  अपने संबोधन में कहा सफलता के लिए जीवन मे संघर्ष करना होता है आज  अप्रत्यक्ष परिणाम यह सत्य है कि छात्रों में कोई न कोई विलक्षण प्रतिभा जरूर होती है उसी के अनुसार वह अपने जीवन का मार्ग बनाते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रतिभा कभी किसी के तारीफ की मोहताज नहीं होती यह आज जे पी ए के छात्र छात्राओं ने सिद्ध कर दिखा दिया ।
 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया