टीजीटी में 32वां स्थान पाकर दीपक ने बढाया कोंच का मान
दीपक लोहिया
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। कोंच के सामान्य परिवार से आने बाले महेन्द्र लोहिया के पुत्र दीपक लोहिया ने एक बार फिर अपनी योग्यता साबित कर माध्यमिक चयन बोर्ड की टीजीटी गणित परीक्षा के फाइनल चयन में 32वां स्थान पाकर नगर का मान बढाया है। लगभग 23000 लोगों ने टीजीटी गणित से परीक्षा दी थी जिसमें केवल 3873 लोगो ने इंटरव्यू दिया और इस इंटरव्यू में केवल 1087 लोगों का चयन हुआ जिसमें दीपक लोहिया ने 32वां स्थान पाया। दीपक लोहिया ने राजकीय विद्यालय में एलटी ग्रेड की परीक्षा में 108वां स्थान पाया था जिसमें कुल पद 562 थे लेकिन 398 लोगों का ही चयन हुआ था। दीपक लोहिया वर्तमान में सरस्वती विद्या मंदिर कोंच में आचार्य पर पर कार्यरत हैं, वहां के प्रधानाचार्य और उनके साथी स्टाफ ने इस सफलता पर खुशी जताते हुए मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। दीपक ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया, कहा कि उनके ही आशीर्वाद और दुआओं से ये सब संभव हो पाया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें