टास्क फोर्स समिति की बैठक चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित
मऊरानीपुर से रवि परिहार
मऊरानीपुर (झांसी) 28 फरवरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर के सभागार में ब्लॉक स्तरीय अंतर विभागीय टास्क फोर्स समिति की बैठक चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर जी संखवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 मार्च से 31 मार्च तक चलाया जाएगा। जिसमें महिला एवं बाल विकास, नगर विकास विभाग, पंचायती राज ग्राम विकास, पशुपालन, शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कृषि व सिंचाई, सूचना विभाग संचारी रोगों से बचाव हेतु कार्य करेंगे। मच्छरों से बचाव हेतु दीवारों की खिड़कियों में जाली लगवाना, नियमित मच्छरदानी का प्रयोग करना मच्छर रोधी उपाय, अनुपयोगी वस्तुओं में पानी एकत्र न होने दें। पूरी आस्तीन के कपड़े पहने घर के आसपास पानी जमा न होने दें। नालियों में जलभराव को रोकें नियमित सफाई करें, जानवर बाड़े घर से दूर रखें, जंगली झाड़ियों को साफ करें। चूहे छछूंदरो से बचें खाने से पहले हाथ धोएं, खुले में शौच न करें दस्तक प्रोग्राम भी 10 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा। जिसमें आशा घर-घर में दस्तक देंगी। जलभराव है तो हर हफ्ते साफ करें। स्वास्थ्य शिक्षा देगी बुखार की रक्त पट्टिकाएं बनाएंगी। घरों में पंपलेट चिपकाएंगी गंभीर रोगियों को संदर्भ करेंगी। साथ ही 2 मार्च से चतुर्थ चरण संघ मिशन इंद्रधनुष चलाया जा रहा है। जिसमें 2 वर्ष के बच्चों व गर्भवती माताओं का टीकाकरण किया जाएगा। इसका माइक्रोप्लेन बना लिया है। डीपू लिस्ट के अनुसार शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी प्रोग्राम महत्वपूर्ण है। सभी की सहभागिता जरूरी है। बैठक में हर्षवर्धन, असन माला, जयपाल सुमन, अशोक सिंह, एसके धमेंनिया, वीरेंद्र सहाय, मान सिंह, संजय सिंह, देसराज, मोहिनी गजया, उमा गुप्ता, गौरव अवस्थी, अभिनव श्रीधर, प्रवीण कुमार, संजीव वर्मा सहित आदि उपस्थित रहे।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें