तालाब की जगह में बने मकानो को न गिराये जाने की मांग बाल्मीकि समाज की महिलाओं ने उपजिलाधिकारी से की
फोटो परिचय ज्ञापन देती बाल्मीकि समाज की महिलाएं
जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट
जालौन। नगर के मोहल्ला खण्डेराव में तालाब की जगह पर बने कई वर्षों पुराने मकान का अतिक्रमण में चिन्हित हो जाने पर बाल्मीकि समाज की महिलाओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा तथा मकान न गिराये जाने की मांग की।
मुहल्ला खंडेराव निवासी विमला पत्नी हरी बाबू, कमला देवी पत्नी शेर सिंह, राजरानी, राजकुमारी समेत एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला को ज्ञापन देते हुए बताया कि उनका मकान कई वर्षों पुराना बना हुआ है लेकिन अभी हाल में तालाबों की जगह पर नगर पैमाइश की गई उसमें हम सभी लोगों के मकानों का चिन्हीकरण किया गया है। अगर हम लोगों के मकान गिराये गये तो हम गरीब लोगों के बच्चे कहां जाकर अपने परिवार का जीवन यापन करेंगे तथा हम सभी लोग भुखमरी की कगार पर आ जायेगे। तो वहीं एक ओर सरकार गरीब लोगों के रहने के लिए आवास दे रही है तो वहीं दूसरी और हमारे मकान गिराये जा रहे हैं। महिलाओं ने उपजिलाधिकारी से मांग की कि दोबारा सही माप कराये जाने और उनके मकान न गिराये जाने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें