पुरानी रंजिश के चलते दंवगो ने की मारपीट
जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट
जालौन। पुरानी रंजिश के चलते गांव के दबंग द्वारा गाली-गलौज व मारपीट किये जाने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में की। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी को पकड़कर शांति भंग में चालान किया।
हरदोई राजा निवासी पवन कुमार पुत्र रामसेवक ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गांव के ही सुंदर लाल और अक्कू उससे पुरानी रंजिश मानते हैं। जिसके चलते उक्त दोनों दबंगों ने शुक्रवार की शाम घर के दरवाजे पर आकर गाली देना प्रारंभ कर दिया। गाली देने से मना करने पर उक्त दोनों लोगों ने मारपीट कर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर आरोपित दोनों युवकों को पकड़कर शान्तिभंग में चालान किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें