पुलिस द्वारा छोड़े गए मनचलों ने शिकायत करने बाली महिलाओं को पीटा
कांशीराम कॉलोनी
एसडीएम के यहां शिकायत करने पहुंचीं महिलाएं
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* कांशीराम कॉलोनी की महिलाओं ने आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ कर पुलिस को सौंपा था मनचलों को
कोंच। शुक्रवार की दोपहर कांशीराम कॉलोनी की रहने बाली कुछ महिलाओं ने एक आवास में एक युवक व एक युवती को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था। चार घंटे तक चौकी में बिठाए रखने के बाद पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई के उन्हें छोड़ दिया था। छूटने के बाद मनचला युवक अपने कुछ साथियों के साथ देर शाम कांशीराम कॉलोनी पहुंचा और वहां जमकर तांडव किया तथा उन महिलाओं जिन्होंने पुलिस में शिकायत की थी, की पिटाई कर दी। पीडि़त महिलाएं इस प्रकरण को लेकर शनिवार को एसडीएम अशोक कुमार के यहां पहुंचीं और रो रो कर पूरी घटना बताते हुए लिखित में शिकायत भी की है।
शनिवार को कांशीराम कॉलोनी निवासी लगभग आधा दर्जन महिलाएं एसडीएम अशोक कुमार के यहां पहुंचीं और उन्हें शिकायती पत्र देकर बताया कि 28 फरवरी को दोपहर लगभग दो बजे उन्हें ब्लॉक संख्या 49/6 से कुछ आवाजें सुनाईं दी। उन लोगों ने दरबाजा खुलवाया तो एक युवक और एक युवती को आपत्तिजनक अवस्था में देखा। उन लोगों ने चौकी पुलिस को सूचना दे दी जिस पर चौकी इंचार्ज व सिपाही आए और युवक व युवती को पकड़ कर अपने साथ चौकी ले गए। चार घंटे तक उन्हें चौकी में बिठाए रखा गया और बिना कोई कार्रवाई किए उन्हें छोड़ भी दिया। देर शाम लगभग साढे सात बजे उक्त युवक अपने चार पांच साथियों के साथ कॉलोनी में आया और गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट कर दी। इस पूरे प्रकरण को लेकर सुरही चौकी इंचार्ज संजीव कटियार का कहना है कि युवक युवती को उन्होंने नहीं पकड़ा था बल्कि सिपाही उन्हें चौकी में बिठाए थे। चूंकि युवक और युवती के बताए अनुसार वे पढने बाले लडक़े लडक़ी थे सो उन्होंने उनके अभिभावकों को बुला कर वार्निंग देकर छोड़ दिया था। देर शाम की मारपीट की घटना के बाबत उन्हें कोई जानकारी नहीं है क्योंकि महिलाओं ने इस तरह की कोई शिकायत उनसे नहीं की थी। एसडीएम ने इस शिकायत की एक प्रति आवश्यक कार्रवाई के लिए सीओ के यहां भी भिजवाई है। सीओ आरपी सिंह का कहना है कि मामले की जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम अशोक कुमार
मामले की जांच के लिए सीओ को भेजा है पत्र-एसडीएम
कोंच। कांशीराम कॉलोनी की महिलाओं द्वारा की गई शिकायत के प्रकरण को लेकर एसडीएम अशोक कुमार का कहना है कि शिकायती पत्र उन्होंने सीओ को जांच और कार्रवाई के लिए भेज दिया है। जिस आवास में यह गलत काम होने की शिकायत आई है उसकी जांच विनियमित क्षेत्र को दी गई है क्योंकि बताया गया है कि जिसके नाम आवास आवंटित है वह उसमें नहीं रहता है। अगर मामला सही पाया जाता है तो आवास का आवंटन यह मानते हुए कि जिसके नाम आवास आवंटित है उसे इसकी आवश्यकता नहीं है, रद्द किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें