प्रांतीय अधिवेशन में कानपुर गए बजरंगी
बजरंगियों को विदा करते संघ और विहिप के पदाधिकारी
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। कानपुर में शुक्रवार से प्रारंभ हो रहे बजरंग दल के तीन दिवसीय अधिवेशन में सहभाग करने के लिए यहां से बजरंगियों का जत्था रवाना हुआ है। श्री लंका विजय हनुमान मंदिर विहिप कार्यालय से सभी बंजरगियों का मंगल तिलक एवं माल्यार्पण कर हनुमान चालीसा के साथ विदा किया गया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर संघ चालक नरोत्तमदास स्वर्णकार, नगर कार्यवाह पवन झा, विहिप नगर अध्यक्ष साकेत शांडिल्य, उपाध्यक्ष शिशिर ठाकुर, विहिप नगर मंत्री अवधेश पटेल, गौरक्षक सुमित हिंदू ने अधिवेशन में जाने बाले बजरंगियों, गौरव सोनी, आकाश उदैनिया, द्रविण चौबे, आयुष गौतम, शिवम लखेरा, मनीष यादव, कृष्ण पाठक, रोहित वर्मा, सुमित पांडे, प्रदीप राठौर, सुमित अग्रवाल, नरोत्तम व्यास, श्लेष रायकवार, रूपेश तिवारी, अंकित कुशवाहा, रणजीत कुशवाहा आदि को विदा किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें