‘निष्ठा’ के समापन पर रोल प्ले किया शिक्षकों ने
प्रमाण पत्र प्रदान करते शिक्षक शैलेन्द्र निरंजन
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। बीआरसी कोंच में पिछले पांच दिनों से जारी ‘निष्ठा’ प्रशिक्षण सभी संदर्भदाताओं ने अपने अपने सभी मॉड्यूल्स का समापन किया। इसके बाद प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा जो भी सीखा गया प्रत्येक कक्ष से प्रतिभागियों द्वारा उसका रोल प्ले किया गया। डॉ. कल्पना श्रीवास्तव ने कहा, इस प्रशिक्षण को बच्चों में अच्छे से समाहित कर उनके बुद्घि कौशल का विकास करें।
कक्ष संख्या 3 के प्रशिक्षणार्थियों ने जल की उपयोगिता पर रोल प्ले किया और पानी की बेतहाशा होने बाली बर्बादी को रोकने का संदेश दिया। कक्ष संख्या 2 के प्रशिक्षणार्थियों ने साफ सफाई और स्वच्छता पर फोकस करते हुए आपसी समन्वय को लेकर भी रोल प्ले किया। रोल प्ले का मंतव्य बिल्कुल साफ था कि जो चीज जिस समय जरूरी हो वही किया जाए। कक्ष संख्या 1 के प्रशिक्षणार्थियों ने ‘गुड टच’ और ‘बैड टच’ को लेकर काफी प्रभावी रोल प्ले किया, साथ ही पॉक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दी। सभी कक्षों के एक एक प्रशिक्षणार्थी ने अपना अपना फीड बैक दिया जिसमें ऋषिकुमार बुधौलिया, कमलेश निरंजन, ब्रजलाल आदि ने अपनी बात काफी बेहतर ढंग से रखी। संगीतासिंह ने समय प्रबंधन, अरुणा सक्सेना ने कला समेकित शिक्षा आदि के बाबत जागरूक किया। शिक्षक संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र निरंजन बबले ने सभी को प्रमाण पत्र वितरित किए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें