नझाई बाजार में सुपर मार्केट में गंदगी का अंबार
मऊरानीपुर से रवि परिहार
मऊरानीपुर (झांसी)- 29 फरवरी। नगर पालिका परिषद मऊरानीपुर द्वारा नझाई बाजार में बनाए गए सुपर मार्केट में साफ सफाई न होने की वजह से गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जानकारी के अनुसार नगर के बीचो-बीच नगरपालिका का सुपर मार्केट में दर्जनों दुकानें बनी हुई है। और इन दुकानों को नगर पालिका द्वारा किराए पर दिया गया है। और इन दुकानों में दुकानदार अपना व्यापार कर रहे हैं। लेकिन यहां कई दिनों से सफाई न होने की वजह से भारी कूड़ा कचरा जमा हो गया है। तथा जगह-जगह गुटका तंबाकू थूकने के बड़े-बड़े धब्बे लगे हुए हैं। जबकि सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों रुपए खर्च कर रही है। इसके बावजूद भी सुपर मार्केट में नगर पालिका द्वारा सफाई नहीं कराई जाती है। जिसकी वजह से भीषण गंदगी व्याप्त हो गई है। जिसकी वजह से ग्राहकों व दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन नगर पालिका परिषद के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें