मऊरानीपुर संक्षिप्त समाचार............
मऊरानीपुर से रवि परिहार
ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल
मऊरानीपुर। एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के अनुसार जीआरपी रेलवे द्वारा गंभीर रूप से घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। बताया गया कि ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सको ने मेडिकल कॉलेज भेज दिया।।
’’’’’
बिच्छुओं के काटने से किशोर एवं एक व्यक्ति की हालत बिगड़ी
मऊरानीपुर। बिच्छुओं द्वारा डंक मार देने से एक किशोर व एक व्यक्ति की हालत बिगड़ गई। जानकारी के अनुसार राहुल पुत्र रतीराम निवासी मोहल्ला गांधी गंज, जयप्रकाश पुत्र भागीरथ निवासी ग्राम भदरवारा को गंभीर अवस्था मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। बताया गया कि बिच्छुओं द्वारा डंक मार देने से दोनों की हालत बिगड़ गई। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया।।
कबड्ड़ी प्रतियोगिता का उद्घाटन
मऊरानीपुर । मां बेटी बाई पब्लिक स्कूल घाटकोटरा द्वारा आयोजित कराई जा रही चार द्विवसीय विभिन्न प्रकार की ईनामी खेलकूद प्रतियोगिताओं में से शुक्रवार को कबड्ड़ी प्रतियोगिता का उद्घाटन पत्रकार सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी एवं राहुल सिंह सोलंकी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं मां सरस्वती जी का पूजन-अर्चन करके किया। इस दौरान प्रबंधक ज्ञानेश कुशवाहा, ग्यासी कुशवाहा, महीपत, राकेश, दयाराम, कालक प्रसाद, प्रेमचंद कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, बासु कुशवाहा, चंद्रभान, अमित श्रीवास, सोनम भदौरिया, भारती राजपूत, प्रतिपाल सिंह, हरदेश कुमार, रानू रतमेले, मुलायम सिंह परिहार, भज्जू कुशवाहा, इंद्रपाल आदि मौजूद रहे।
हाईस्कूल में 16 में से 15 विद्यार्थियों तथा इण्टर में एक छात्रा ने दी परीक्षा
मऊरानीपुर । स्वामी देवानंद इंटर कॉलेज भण्डरा में चल रही हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में शुक्रवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल के पंजिकृत 16 विद्यार्थियों में से 15 ने संस्कृत बिषय की परीक्षा दी तथा एक अनुपस्थित रहा। वही गुरुवार को शाम की पाली में एक मात्र इंटरमिडिएट की पंजीकृत छात्रा ने वाणिज्य विषय की परीक्षा दी। इस दौरान प्रधानाचार्य श्रीकान्त खरे, बाहय केंद्र प्रभारी सूर्य सिंह कुशवाहा, स्टेटिक मजिस्ट्रेट रमेश कुमार, श्रीपत पाल अरविन्द यादव, सुरेशचंद्र गुप्ता, डीडी निरंजन, विष्णु प्रसाद पटेल, लखनलाल पटेल, राकेश कुमार मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें