लगन और परिश्रम से कुछ भी हासिल किया जा सकता है-सुरेश गुप्ता
एसएन गुप्ता पब्लिक स्कूल में मॉडल्स का प्रदर्शन करते छात्र छात्राएं
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* एसएन गुप्ता पब्लिक स्कूल में किया गया विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
कोंच। एसएन गुप्ता पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन स्कूल के संरक्षक सुरेश गुप्ता ने किया। उन्होंने बच्चों द्वारा तैयार किए गए मॉडल्स की तारीफ करते हुए कहा, आज के वैज्ञानिक युग में बच्चों को विज्ञान के बारे में जानना उतना ही जरूरी है जितना अपने दैनंदिक कार्यों के बारे में जानने के। स्कूल उनके ज्ञान बद्र्घन के लिए इस तरह के मंच और अवसर बच्चों को उपलब्ध कराता रहेगा।
मुख्य राजमार्ग स्थित स्कूल कैंपस में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल प्रधानाचार्य राहुल गुप्ता ने कहा कि सफलता उसी के हाथ लगती है जो संघर्ष करना जानता है। छात्र अपनी अंदर छिपी प्रतिभा को जानें तभी उनकी प्रतिभा में निखार आता है। शिवी निरंजन, धु्रव गुप्ता, कार्तिक, देव खरे, ऋषभ पटेल, उवेश, ऋषि गुप्ता, अरमान सलमानी, उत्कर्ष राज, सचिन पटेल, प्रिया, भूमिका, निकेता, परी मिश्रा, कनिष्का सहित सैकड़ा भर छात्र छात्राओं ने डबल सर्कुलेटरी सिस्टम, इंडोर क्रिकेट स्टेडियम, इलैक्ट्रिसिटी जेनरेटर, बॉल्कानो, मैगनेट, थ्री डी सोलर सिस्टम, रीसाइक्लिंग ऑफ पेस्ट, केवल कार, रोबोट, फुटबॉल ग्राउंड, स्मार्ट होम, रोड सेफ्टी मॉडल, फ्लड, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, ट्रैफिक सिग्नल सहित तमाम मॉडल्स तैयार किए थे। इस दौरान राहुल चतुर्वेदी, प्रभाकांत पिपरैया, राहुल यादव, राघवेन्द्र पटेल, अजयसिंह, विवेक द्विवेदी, अमित व्यास, रिजवान, रवीन्द्र गोस्वामी, राजीव, मोहित पटेल, ऋतिक पटेल, रश्मि अग्रवाल, नीरू पालीवाल, अर्चना विदुआ, मोहिनी राजपूत, शिल्पी वोहरे, नेहा पटेल, नेहा रहमानी, शबा खान, सुरभि खरे, शिक्षा पटेल, अंकिता सोनी आदि ने मार्गदर्शन किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें