कोंच के डॉ. गौरव को दिल्ली में मिला एक्सीलेंस अवॉर्ड

डॉ. गौरव विस्वारी
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार   
कोंच। कोंच के सपूत को दंत चिकित्सा व फेसियल सर्जरी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए नई दिल्ली में आयोजित एक समिट के दौरान एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। वल्र्ड हेल्थ केयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में उन्हें यह अवॉर्ड एशिया टुडे रिसर्च एंड मीडिया द्वारा प्रदान किया गया है।
कोंच में जनसंघ के संस्थापक सदस्य और यहां के विख्यात चिकित्सक रहे स्व. डॉ. अवधविहारी गुप्ता के पौत्र डॉ. गौरव विस्वारी झांसी में दंत चिकित्सक एवं फेसियल सर्जरी स्पेशलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। इन दोनों ही क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 27 फरवरी को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान डॉ. गौरव को केन्द्र सरकार के राज्यमंत्री प्रतापचंद्र सारंगी, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी, केन्द्रीय कृषि और कृषक कल्याण राज्यमंत्री परषोत्तम रूपाला, सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास अठावले, पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी, भाजपा के राष्टï्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू व पूर्व सांसद सिने अभिनेत्री जया प्रदा की मौजूदगी में एशिया टुडे रिसर्च एंड मीडिया द्वारा एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। डॉ. गौरव की इस उपलब्धि पर कोंच वासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाइयां दी हैं और उनके उज्ज्वल भबिष्य की कामना की है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया