खेतों में घुसकर खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं अन्ना गौवंश


मऊरानीपुर से रवि परिहार   
मऊरानीपुर (झांसी)- 29 फरवरी। ब्लॉक मऊरानीपुर की कई पंचायतों में गौशाला का निर्माण ना होने की वजह से गौवंश सड़कों पर घूम रहे हैं।वहीं गोवंश शाम ढलते ही सड़क किनारे लगे खेतों में घुसकर खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। और है अन्ना जानवर किसानों के लिए मुसीबत बने हुए किसान जानवरों से अपनी फसलों को बचाने के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है।हालात यह है कि खेतों की आस पास की तार फेंसिंग करने के बाद भी जानवरों का झुंड तारों को तोड़ कर खेतों में घुस जाता है।जिसकी वजह से किसानों को पूरी रात जागकर अपनी फसलों की रखवाली करनी पड़ रही है।ग्राम पंचायतों में सरकारी गौशाला में ना बनने की वजह से भारी संख्या अन्ना जानवर बाहर घूम रहे हैं। और खेतों में खड़ी फसलों का जानवर नष्ट कर रहे हैं।ग्रामीण क्षेत्रों के लिए किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा गांव में गौशाला ना बनाए जाने की वजह से हम किसानों को बेसहारा मवेशियों से परेशान होना पड़ रहा है।ऐसे हालात में शासन को चाहिए कि शीर्घ ग्राम पंचायत मैं गौशाला का निर्माण कराए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया