कालपी की भाजपा प्रभारी व जिला मंत्री मंजू रानी वर्मा का विधायक कार्यालय में भाजपाइयों ने किया स्वागत
बैठक में मौजूद भाजपा के लोग
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी (जालौन) भारतीय जनता पार्टी जनपद जालौन की नव मनोनीत जिला मंत्री कुमारी,,मंजू रानी वर्मा को कालपी प्रभारी बनाया गया जिनके प्रथम नगर आगमन पर बिधायक जन संपर्क कार्यालय तिवारी मार्केट टरननगंज में पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया’!
उक्त अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष अमित पाण्डेय के नेतृत्व में नगर इकाई के पदाधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंजूरानी को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया
प्रभारी मंत्री मंजू रानी वर्मा ने उपस्थित नगर कार्यकारिणी से परिचय किया और अनुपस्थिति पदाधिकारियों के सम्बन्ध में जानकारी की।और सभी को पार्टी के प्रस्तावित कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि आगामी स्नातक एम एल सी चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए अभी से मेहनत करना है और नगर में एक बी एल ओ बनायें सारे बूथों में अधिक से अधिक वोटिंग करा कर हर हाल में प्रत्याशी को जिताने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि में पार्टी की एक छोटी कार्यकर्ता हूं मेरे काम करने का तरीका सबको साथ लेकर छोटे से छोटे कार्यकर्ता की बात सुनकर पार्टी हित में जितना भी योगदान देना है ईमानदारी से दें। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की जिला प्रभारी मंजू रानी वर्मा ने उपस्थित नगर कार्यकारिणी के पदाधिकारियों से भाजपा सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को मिले इस पर काम करने की बात कही। संगठन के शेष पदों पर जल्द ही अच्छे और सक्रिय कार्यकर्ताओं को मनोनीत करने की बात कही। उक्त अवसर पर अमर दीप पाण्डेय गिरजा कांत बुधौलिया आभिषेक गुप्ता सतेन्द्र सिंह राकेश पुरवार संजय वर्मा सुरजीत सिंह संतोष राठौर श्री कृष्ण रावत अवधेश तिवारीके अतिरिक्त महिला मोर्चा अध्यक्षा ज्योती विश्वकर्मा उपस्थित रहे बैठक की अध्यक्षता एवं संचालन नगर इकाई अध्यक्ष अमित पाण्डेय ने किया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें