जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने औचक निरीक्षण कर निष्ठा प्रशिक्षण की परखी व्यवस्थाएं
फोटो परिचय 1.बीएसए निरीक्षण करते हुए
२.स्वागत करते शिक्षक
जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट
जालौन। स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज में चल रहे निष्ठा प्रशिक्षण द्वितीय चरण के चौथे दिन बीएसए प्रेमचन्द्र यादव ने अचानक पहुंच कर चल रहे निष्ठा प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं को देखा।प्रशिक्षण में प्रतिभागी पूर्णमनोयोग से कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थेएठै। ने शिक्षको से प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली एवम व्यवस्थाओ के सम्बंध में परिचर्चा की।शिक्षको ने बताया कि निष्ठा प्रशिक्षण सुव्यवस्थित रूप से संपादित किया जा रहा है।सभी व्यवस्थाए चुस्त एवम दुरस्त है।शिक्षको द्वारा बीएसए को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।तत्पश्चात बीएसए ने सभी प्रशिक्षण कक्षो में जाकर शिक्षको से संवाद किया।कक्ष संख्या एक मे ज्ञत्च् श्री ज्ञानेश कुमार व आशीष साहू द्वारा कला समेकित शिक्षण के बारे में बताया गयाए इसी क्रम में कक्ष संख्या दो में ज्ञत्च् उपेंद्र कुमार व ब्रजेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा व्यक्तिगत सामाजिक गुण एवम कक्ष संख्या तीन में ज्ञत्च् श्री हरिओम द्विवेदी व त्रिभुवन पटेल द्वारा विद्यालय आधारित आंकलन के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी। आज का प्रशिक्षण समस्त ज्ञत्च् द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
प्रशिक्षण 3 कक्षो में 50.50 अध्यापकध्अध्यापिकाओं को दिया जा रहा है।भोजन में आज राजमा की सब्जीएदालएमिक्स वेजएरोटी मक्खन सहितएपुलावएरायता व मिष्ठान में इमरती का वितरण किया गया।भोजन की गुणवत्ता उत्तम थी।
इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश गुप्ताए प्रतिभागियों में आलोक श्रीवास्तवएनित्यानंद प्रजापतिएराजकुमार यादवष्पिंटूष्ए बृजेश श्रीवास्तवए राजेन्द्र यादवए कृष्णगोपाल सिंहए महेंद्र श्रीवास्तवए पवन प्रजापतिएआदेश गोस्वामीएरविन्द्र निरंजनएरामकिंकर गुर्जरएसुनील निरंजनएश्रद्धानंदए कौशल किशोर निरंजनएसमरथ पालए शिवकुमार राठौरए रमन द्विवेदीएअयोध्या प्रसादएशैलेंद्र राजावतएदेवेंद्र द्विवेदीएउमेश सोनीएधर्मेन्द्र गुप्ताएअशोक कुमारएबलराम प्रजापतिएजगत सिंह निरंजनएअरविंद कुमार निरंजनएइरफान सिद्दीकीए धीरज साहूएअंकित मिश्राएअवधेश दीक्षितए मनमोहन सेंगरएनाजिमा बानोए मुक्ति यादवए प्रज्ञा राठौरए पूजा श्रीवास्तवए रेखा रानी अडजरियाए प्रियंका निरंजनए मनीषा ताम्रकारएकिरण कुशवाहाएअफसर जहाँएराधा पालआदि उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें