जन्मदिन पर ‘संस्कृति’ ने जरूरतमंदों को कराया भोजन 

जरूरतमंदों को भोजन परोसती संस्कृति
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार   
कोंच। शिक्षक लालजी पटेल धनौरा की पौत्री एवं भाजपा नेता विकास पटेल की पुत्री संस्कृति ने अपना छठवां जन्मदिन जरूरतमंदों के बीच मनाया। उसने अपने पिता और बाबा के साथ दरिद्र नारायण सेवा समिति परिसर में पहुंच कर अपने हाथों से असहायों और निराश्रितों को भोजन परोसा। संस्कृति बोली, केक काट कर जन्मदिन मनाने के बजाए इन लोगों को खाना खिला कर उसे बहुत अच्छा लग रहा है, वह पिछले साल भी यहीं अपना जन्मदिन मनाने आई थी। भोजन करने के बाद उन लोगों ने दिल खोल कर उसे आशीर्वाद भी दिया। इस दौरान समिति के संयोजक कढोरेलाल यादव, प्रोफेसर वीरेन्द्रसिंह, शिवप्रसाद निरंजन बब्बू, ब्लॉक प्रमुख ऐंद्रकुमार बबलू विरगुवां, जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि देवेन्द्र निरंजन छुन्ना विरगुवां, राजीव पटेल पचीपुरा, भाजपा अध्यक्ष सुनील लोहिया, शारदा मास्टर भदारी, प्रदीप गुप्ता, रामप्रकाश निरंजन, प्रभंजन गर्ग, संजीव गर्ग, बॉबी सोनी, विजय निरंजन, सुरेन्द्र निरंजन भदारी, अमरेन्द्र वोहरा, पवन पटेल, राज गुर्जर, रवि कुशवाहा, हाजी सेठ नसरुल्ला, डीके सोनी, श्यामविहारी तीते, गौरव गुर्जर, राहुल निरंजन, श्रीकांत पनयारा, आलोक पटेल अंडा, अमित उपाध्याय, हरी सोनी आदि मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया