एस.पी.बालिका इण्टर कालेज का त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह उपजिलाधिकारी के मुख्य आतिथ्य में हुआ प्रारम्भ

उपजिलाधिकारी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दीप प्रज्वलित करते हुए उपस्थित लोग तथा बच्चे कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए 

हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
समय परिवर्तन शील है जागरुकता होने की जरुरत है बच्चे अच्छे को अपनाये बुरे से दूर रहे तथा आगे बढे- उपजिलाधिकारी
विद्यालय के अध्यक्ष व प्रधानाचार्या ने उपजिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मान’
कालपी ( जालौन ) एस०पी० बालिका इण्टर कालेज एंव सर्वोदय शिशु मन्दिर जूनियर हाईस्कूल का त्रिदिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह शनिवार को उपजिलाधिकारी कौशल कुमार के मुख्य अतिथि में मां सरस्वती का पूजन कर व दीपप्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया गया तथा विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।                                       
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहाकि आज बच्चों का कार्यक्रम देखकर उनकों भी अपने बचपन की याद आयी।आज का समय  परिवर्तनशील है इसलिए जागरुकता होने की जरुरत है। बच्चें अच्छी चीजों को रस ूलयअपनाये तथा बुरी चीजों से दूर रहे। बच्चों का हुनर अंकों से नही आंका जा सकता  उनकी काबलियत आंका जाना चाहिए !  जब कि शिक्षक व अभिवाभक को उसके क्षमता पर जाना चाहिए कि वह किस क्षेत्र मे आगे जाना चाहता है। उन पर जबरन बोझ न डाला जाये। उन्होंने कहाकि आज बच्चों ने जो कार्यक्रम प्रस्तुत किये वह सराहनीय है। ऐसे आयोजनों से बच्चों में निखार आता है तथा आगे बढ़ने का उन्हे मौका मिलता है। इसके बाद साक्षी,दीक्षा,निशा,कामना आदि के द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई तथा एकता,जानकी,निशा,रुचि ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया तथा नैन्सी,ईशा,सखी आदि ने चक दे इण्डिया व साक्षी,मीना आदि ने इतनी सी हंसी व सत्यम, शिवम, सुन्दरम गीत व ड्रामा प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। विद्यालय के अध्यक्ष अशोक कुमार दीक्षित व कार्यक्रम संयोजिका व प्रधानाचार्य सीमा दीक्षित ने  मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी का स्वागत किया व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।वही कार्यक्रम में उपस्थित रामप्रकाश पुरवार   जय खत्री,शिव बालक सिंह यादव,शैल विश्नोई,वेद प्रकाश दीक्षित,मानस दीक्षित ने मुख्य अतिथि का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन कमर अहमद,डा०नरेश मैहर,रामप्रकाश पुरवार, डा०अनिल दीक्षित,अरविन्द यादव व दिलीप पाठक सभासद,नीलू दीक्षित के अलावा अनेक गणमान्य लोग व शिक्षक व भारी संख्या मे विद्यालय की छात्रायें मौजूद रही। कार्यक्रम का सफल संचालन शिव बालक सिंह यादव द्वारा किया गया।’


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया