एकजुट रह कर अनुशासित ढंग से काम करना है-भास्कर अवस्थी
बैठक को संबोधित करते विहिप नगर अध्यक्ष साकेत शांडिल्य
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। विहिप जिलाध्यक्ष भास्कर अवस्थी ने मुख्य संगठन सहित इसके अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं को एकजुटता का पाठ पढाते हुए कहा, सभी को संगठन के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए अनुशासित ढंग से अपना काम करना है और जाति वर्ग भेद किए बिना हिंदू समुदाय के सभी लोगों को जोडऩे का काम करना है।
विश्व हिंदू परिषद् की महत्वपूर्ण बैठक धनुताल स्थित लंका विजय हनुमान मंदिर पर आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता विहिप जिलाध्यक्ष भास्कर अवस्थी ने की। उन्होंने संगठन केआगामी कार्यक्रमों की जानकारी देकर आवश्यक दिशा निर्देश कार्यकर्ताओं को दिए। इस दौरान बजरंग दल के जिला संयोजक मोनू पंडित, विहिप नगर अध्यक्ष साकेत शांडिल्य, जिला संयोजिका अलका नायक, विभाग प्रमुख बलवीरसिंह जादौन, विहिप नगर मंत्री अवधेश पटेल, बजरंग दल नगर संयोजक आकाश उदैनिया, डॉ. सुरेन्द्र नायक, गोरक्षा प्रमुख दौलत सिंह यादव, शिखर ठाकुर, द्रविण चौवे, मुकेश राठौर, प्रिंस अग्रवाल, मनोज, शिवम लखेरा, अर्पित वाजपेयी, मनीष, सुमित, हरनाम, निखिल सोनी आदि तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें