एडीओ पंचायत के सेवानिवृत्त पर सफाई कर्मियों ने दी भावभीनी विदाई
फोटो परिचय विदाई समारोह
जालौन से बृजेश उदैनियां के साथ दीपक गुप्ता की रिपोर्ट
जालौन। एडीओ पंचायत के सेवानिवृत्त होने पर ब्लॉक के सफाई कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी इस दौरान ब्लाक प्रमुख ने उनके चार साल के कार्यो की सराहना की। एडीओ पंचायत रामाशंकर प्रजापति के सेवानिवृत होने पर एक दिन पूर्व ही ब्लॉक क्षेत्र के लगभग एक सैकड़ा से अधिक सफाई कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई देते हुए उनके कार्यकाल की जमकर सराहना की। इस दौरान ब्लाक प्रमुख तिलक सिंह जाटव ने एडीओ पंचायत के चार साल ब्लॉक में तैनाती पर कहा कि उन्होंने अपना समय निष्पक्ष और पारदर्शिता से बिना कोई आरोप की नौकरी में बिताया है और समय से अपने चेंबर में बैठकर शासन की कल्याणकारी योजनाओं को सही तरह से क्रियान्वयन किया है। एडीओ पंचायत ने अपना नौकरी की शुरुआत 11 मार्च 1985 सचिव पद पर तैनात होकर जालौन ब्लॉक से शुरुवात की है। उनका पूरा नौकरी का भृमण जनपद में ही व्यतीत हुआ। इस मौके पर सेवानिवृत खंड विकास अधिकारी लोकनाथ राजपूत, सेवानिवृत एडीओ पंचायत अगंद सिंह, एडीओ महेश दुबे के अलावा सफाई कर्मचारी अरविन्द प्रजापति, रामनरेश कुमार, अनूप कुमार, राजकुमार, वीरेन्द्र समेत एक सैकड़ा से अधिक कर्मचारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें