दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया 



मऊरानीपुर से रवि परिहार   
मऊरानीपुर (झांसी) 28 फरवरी। ग्राम पंचायत घाटकोटरा स्थित मां बेटी बाई पब्लिक स्कूल में 27 फरवरी से 1 मार्च तक चलने वाली चार द्विवसीय खेलकूद बाल विकास स्पर्धा का शुभारंभ इंजी भारती आर्य जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा ने दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन फीता काटकर करते हुए कहा कि यही बच्चे पढ़-लिख कर आगे चलकर देश का नाम रोशन करेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्राथमिक एवं जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राएं से उन्होंने कहा कि पढ़ाई-लिखाई के साथ साथ खेल भी जरूरी है जिससे शरीर का विकास होने के अलावा तन मन अच्छा रहता है। इससे पहले मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किया गया। विद्यालय परिवार की ओर प्रबंधक ज्ञानेश कुशवाहा शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इंजी भारती आर्य को शाल श्रीफल देकर एवं फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। अध्यक्षता डॉ विष्णु राय ने एवं संचालन नरेन्द्र सिंह गौर ने किया। इस दौरान मुन्नालाल कुशवाहा, गनेश सोनी, सुभाष मौर्य, जबर प्रसाद, प्रकाश अहिरवार, प्रतिपाल सिंह, भारत सिंह, हरेंद्र सिंह, नृपत सिंह परिहार, शिवा सिंह, इंद्रपाल यादव, देवीचरण रैकवार, ग्यासी कुशवाहा, महीपत, राकेश, दयाराम ,कालक प्रसाद, प्रेमचंद कुशवाहा, अशोक, बासु कुशवाहा, चंद्रभान, सुरेन्द्र द्विवेदी, अमित श्रीवास, शेरु अहिरवार आदि मौजूद रहे।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया